Web Series: सितंबर महीना बनेगा सिनेप्रेमियों के लिए खास, इन टॉप-5 को अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ना न भूले

Web Series: सितंबर महीना बनेगा सिनेप्रेमियों के लिए खास, इन टॉप-5 को अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ना न भूले

आज के समय में सिनेप्रेमियों में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का रुझाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहीं कारण है कि लोग अब फिल्मों से ज्यादा वेबसीरीज (Web Series) की रिलीज डेट (Release Date) का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दर्शको का ओटीटी के प्रति दीवानगी देख बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मे भी अब ओटीटी में रिलीज होने लगी है। कई बॉलीवुड डायरेक्टर्स (Bollywood Directors) अब फिल्मों के साथ-साथ वेबसीरीज भी बना रहे है। अब वेबसीरीज की बात हो ही रही है तो आपको बता दे कि सितंबर महीना आप सभी के लिए बेहद खास बन सकता है। इस महीने में एक से बढ़कर एक वेबसीरीज आपके स्क्रीन में दस्तक देने वाली है। तो अपनी वॉचलिस्ट (Watchlist) में इन टॉप-5 वेबसीरीज को जोड़ना न भूले। 

तो टॉप 1 में आती है 'दहन- राकन का रहस्य' (Dahan- Raakan Ka Rahasya) जो खासकर सुपरनैचुरल और हॉरर जॉनर के शौकीन लोगो के लिए बनी है। इस सीरीज में एक श्रापित शिलासपुर नाम के गांव के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। यहां बहुत सी रहसयमई घटना घाटी है। अगर कोई अभिशापित जगह को छेड़ेगा तो पूरी दुनिया में तबाही आ सकती है। लेकिन कुछ लालची लोग इसको नजरअंदाज कर देते है और यहीं से खेल की शुरुवात होती है। फिर आगे क्या होगा ये तो आपको वेब सीरीज देख कर ही पता चलेगा। आपको बता दें, ये वेब सीरीज 16 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी। 

टॉप-2 पर आती है क्राइम और थ्रिल पर बानी शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। 15 सितंबर को MX प्लेयर पर रिजीज होने वाली ये वेबसीरीज भोपाल में हुए भारत के सबसे बड़े एजुकेशन स्कैम पर बनी है। 

वहीं तीसरे नंबर पर आती है एक सच्ची घटना पर बनी ‘इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली’ (Indian Predator: The Butcher of Delhi) आती है, जो 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई थी। इसमें शातिर सीरियल किलर चंद्रकांत झा (Chandrakant Jha) के खौफ को दिखाया गया है जिसने 2003 में आधा दर्जन लोगों की हत्या की थी। सरकटी लाशो के साथ एक चिट्ठी छोड़ता था जिसमे पुलिस को पकड़ के दिखने का चैलेंज देता था। 

टॉप-4 पर आती है तनाव (Tanaav) जो कश्मीर के हालातों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जो सोनी लिव (Sony Live) पर देखने को मिलेगी हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है। ये इजरायली सीरीज 'फौदा' का हिन्दी रीमेक है। इसमें थ्रिल, रोमांस, क्राइम और ट्रेजडी जैसे कई फैक्टर्स भी शामिल है 

आखिरी वेबसीरीज है चार दोस्तों पर बानी हुश हुश (Hush Hush) है जो 22 सितंबर को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी। इस संस्पेंस थ्रिलर सीरीज में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही है। इस सीरीज में एक घटना चार दोस्तों के जीवन को पूरी तरह बदल देती है। इन दोस्तों को डर के साय में जीते हुए दिखाया गया है।

हेमलता बिष्ट